
देहरादून। शासन ने आईएएस विनय शंकर पांडे को बडी जिम्मेदारी सौंपते हुये आयुक्त गढ़वाल मंडल बनाया है। जबकि रुद्रप्रयाग व टिहरी के जिलाधिकारियों के तबादले किये है।
शासन ने टिहरी व रुद्रप्रयाग जिले में डीएम बदल कर उन्हें नई जगह की जिम्मेदारी सौंपी है। टिहरी के डीएम सौरभ गहरवार को जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी दी गयी है, जबकि रुद्रप्रयाग जिले के डीएम मयूर दीक्षित को टिहरी जिले की जिम्मेदारी दी गयी है। इसके साथ ही आईएएस विनय शंकर पांडे को बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है शासन ने उन्हें गढ़वाल मंडल का आयुक्त बनाया है।