रुद्रप्रयाग। आबकारी विभाग ने 17 पेटी अवैध शराब बरामद की है। शराब को ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाया जा रहा था, जहां सुबह चार बजे चैकिंग के दौरान एक वाहन में 17 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद की गई। बताया जा रहा है कि इस शराब को चुनाव में प्रलोभन के लिए ले जाया जा रहा था।
मतदान की तिथि नजदीक आते ही मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी शराब का प्रयोग करने लगे हैं। शुक्रवार सुबह चार बजे के करीब तैला गांव के निकट आबकारी विभाग ने चैकिंग शुरू की। जहां एक वाहन से 70 हजार कीमत की 17 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की गई। आबकारी विभाग ने शराब को अपने कब्जे में लेकर वाहन को सीज कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह शराब चुनाव के लिए प्रयोग में लाने को ले जाई जा रही थी। घटना के बाद से सोशल मीडिया पर शराब को लेकर राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी को ट्रोल किया जा रहा है। आबकारी निरीक्षक आरएल राणा ने बताया कि चैकिंग के दौरान 17 पेटी शराब की बरामद की गई हैं। जिन्हें अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि चुनाव के मध्यनजर चैकिंग की जा रही है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा कर जेल भेज दिया गया है।
—————-
—————-