रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जनपद के बुढ़ना गांव के 11 वर्षीय बालक पर बुधवार को गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। यह बालक स्कूल के लिए जा रहा था कि रास्ते में घात लगाए बैठे गुलदार ने बालक पर हमला कर दिया। बालक के शोर शराबा और चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जहां किसी तरह लोगों ने इस बालक को गुलदार के चुंगल से छुड़ाया, और बीच बचाव करने के बाद किसी तरह बालक की जान बच सकी।
पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार के हमले की घटनाएं निरंतर जारी है। बावजूद वन विभाग क्षेत्रीय ग्रामीण की सुरक्षा के लिए विशेष कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। रुद्रप्रयाग जनपद में ही अब तक कई घटनाएं घट चुके हैं जिससे लोगों में दहशत का माहौल है बुुुधवार को जखोली क्षेत्र के बुढ़ना गांव के 11 बर्षीय बालक पर विद्यालय जाते समय गुलदार ने हमला किया। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौलहै।
जखोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत बुढ़ना निवासी 11 वर्षीय
अनीश सिह रावत पुत्र स्व० महावीर सिह रावत सुबह राजकीय अटल आदर्श इंटर कालेज बुढ़ना पढ़ने जा रहा कि रास्ते मे विद्यालय जाते समय घात लगाये गुलदार ने अनीश पर हमला कर दिया। गुलदार ने बालक के बायें हाथ की उगंलियों और पैर पर नाखून से हमला किया है।कर दिया जिस कारण से वो जख्मी हो गया। प्रधान बुढ़ना आरती नैथानी ने इस घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी । सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटना स्थल को रवाना हो गई है।