रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्र बधाणीताल में भाजपा प्रत्याशी भरत सिंह चौधरी जनसंपर्क करने पहुंचे तो इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह क्षेत्र से भाजपा के पक्ष में बेहतर मतदान कराएंगे।
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता महावीर पंवार ने कहा विधायक क्षेत्र से दोबारा निर्वाचित होंगे और मंत्री बन कर आगामी समय में होने वाले बधाणीताल मेले का उद्घाटन करेंगे। वही भाजपा प्रत्याशी भरत सिंह चौधरी ने भी जनता से आशीर्वाद लिया। इस बीच कई बुजुर्ग लोगों ने भी चौधरी के पक्ष में खुलकर बोलते हुए कहा की उनके कार्यकाल में इस क्षेत्र में अनेक सड़कों को स्वीकृत मिली और अब उम्मीद है कि उनके दोबारा निर्वाचित होने से बधाणीताल-छेनागाड मोटर मार्ग का भी जल्द निर्माण शुरू होगा।