रुद्रप्रयाग। जिले में मौसम पूरी तरह बदल गया। सुबह से ही निचले इलाकों में बारिश हुई जबकि केदारनाथ सहित सभी ऊंचे स्थानों पर जमकर बर्फबारी हुई। बदले मौसम के चलते एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है। निचले इलाके के गांव और कस्बों में लोग ठंड से बचने के लिए गरम कपड़े और अलाव का सहारा लेते रहे।
बीते दिन से ही जिले में आसमान में हल्के बादल आने लगे जो सांय होते ही बारिश का संकेत देने लगे। गुरुवार सुबह से ही मुख्यालय सहित जिले के सभी स्थानों पर रिमझिम बारिश शुरू हो गई। जबकि केदारनाथ, मदमहेश्वर, तुंगनाथ, चन्द्रशिला, देवरियाताल में जमकर बर्फबारी हुई। एक ओर चुनाव माहौल में गरमी देखी गई तो मौसम ठंडक बना रहा। केदारनाथ में दिनभर बर्फबारी होती रही। यहां पुर्ननिर्माण के काम इन दिनों पूरी तरह बंद है। जबकि बारिश और बर्फबारी के चलते चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी काफी परेशान रहे। वह गांव-गांव में लोगों के बीच काफी मुश्किलों का सामना करते हुए पहुंचे। मौसम के इस बदलाव के चलते जिलेभर में शीतलहर चलने लगी है और तापमान में भी गिरावट आ गई है।