देहरादून। उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा के लिए होने वाली प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि 22 फरवरी से 20 मार्च के बीच रखी गई है। स्कूलों को इस स्थिति में प्रैक्टिकल कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने शैक्षणिक वर्ष-2021-22 की प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में समस्त प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या / प्रधानाध्यापक / प्रधानाध्यापिका शासकीय / अशासकीय / इण्टरमीडिएट कालेज / हाईस्कूल को प्रैक्टिकल एग्जाम सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं। वर्ष-2022 की हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 22 फरवरी 2022 से 20 मार्च 2022 के मध्य आयोजित की जानी है। इस कार्य हेतु परिषद् द्वारा नियुक्त प्रयोगात्मक परीक्षकों द्वारा निर्दिष्ट विद्यालयों में समयान्तर्गत प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पादित कराया जाना अनिवार्य होगा। निर्देश दिए गए कि अपने विद्यालय के उन सभी शिक्षकों को प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पादित कराने के लिये निर्दिष्ट कर दें जिन्हें प्रयोगात्मक परीक्षा का दायित्व सौंपा गया है। उन्हें निम्न शासनादेश व विनियमों के द्वारा की जाने वाली अनुशासनात्मक कार्यवाही के सम्बन्ध में भी भली-भांति अवगत करा दें। साथ ही परिषद कार्यालय द्वारा समय-समय पर निर्गत परीक्षा संबंधी निर्देशों को भी संबंधित प्रभारी के संज्ञान में लायें। परिषदीय परीक्षाओं के लिए शासकीय, अशासकीय संस्था के प्रधानाध्यापकों अथवा शिक्षक / कर्मचारी जिन्हें परिषदीय कार्य सौंपा जायेगा, वह उनकी सेवा का अंग माना जायेगा। सौंपे गये दायित्वों के निर्वहन में असमर्थता व्यक्त करने आनाकानी अथवा जानबूझकर कार्य न करने वाले कार्मिक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।” प्रत्येक परीक्षक द्वारा प्रयोगात्मक परीक्षा निर्धारित केन्द्र पर ही सम्पन्न कराना अनिवार्य है। परीक्षा केन्द्र पर स्वयं उपस्थित होकर परीक्षा सम्पन्न करायी जाय।