रुद्रप्रयाग। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खराब मौसम के चलते आज केदारनाथ नहीं पहुंच सके। वह सीधे बदरीनाथ के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह योगी बदरीनाथ में पूजा अर्चना के बाद केदारनाथ धाम पहुंचेंगे।
कल सुबह पहुंचेंगे केदारनाथ धाम
शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का केदारनाथ आने का कार्यक्रम था। इसी के चलते केदारनाथ धाम में योगी के कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारियां की गई हैं। बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षा कर्मी मौजूद हैं जबकि प्रशासन, पुलिस और बीकेटीसी के अधिकारी भी केदारनाथ में मौजूद हैं। शनिवार दोपहर बाद केदारनाथ में मौसम खराब हो गया। चारों ओर कोहरा छा गया। हालांकि दोपहर तक यहां हेलीकॉप्टर भी चलते रहे किंतु ढ़ाई बजे बाद मौसम खराब हो गया। लगातार खराब मौसम के चलते योगी आदित्यनाथ सीधे बदरीनाथ के लिए रवाना हुए। बताया जा रहा है कि योगी रविवार सुबह केदारनाथ पहुंचेंगे।