उत्तराखंड

दो सालों में रुद्रप्रयाग विस में 6 सौ करोड़ से अधिक के काम स्वीकृत

विकास की रफ्तार

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने बीते दो सालों में रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में 600 करोड़ लागत से अधिक योजनाओं की सरकारी स्वीकृति दिलाई है। उन्होंने बताया कि इसमें कई बड़े महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं।
नए बस अड्डे अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि दो सालों में विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग को मिली 600 करोड़ से अधिक लागत की योजनाओं की स्वीकृति मिली है। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का भी आभार जताया है। विधायक ने बताया कि सड़कों के क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र में 48 सड़कों एवं पुलों के निर्माण के लिए 355 करोड़ स्वीकृत हुए है। जिसमें प्रमुख रूप से रुद्रप्रयाग बेलनी टनल सहित रणधार बधाणीताल सड़क हॉटमिक्स, सिल्ली चाका पुल, नागरसु कोठगी मोटर पुल प्रमुख है। इसके अलावा पेयजल के क्षेत्र में विधानसभा की भरदार, तल्लानागपुर और बच्छणस्यूं तीन पट्टियों के लिए ₹85 करोड़ की पेयजल योजनाएं स्वीकृति हुई।

विधायक भरत चौधरी ने प्रेस वार्ता कर गिनाई दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां

इन योजनाओं पर तेजी से कार्य चल रहा है। बताया कि आने वाले समय में क्षेत्र में पेयजल संकट की समस्या खत्म हो जाएगी। जल जीवन मिशन में विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव में कार्य चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के रूप में विस में निरंतर कार्य हो रहे हैं। अस्पतालों में चिकित्सकों की नियुक्ति के साथ ही कोठगी में 20.40 करोड़ की लागत से नर्सिंग कॉलेज का निर्माण जारी है। जबकि शंकराचार्य जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में 20 करोड़ की लागत से 50 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट का कार्य भी चल रहा है। जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन के साथ अत्याधुनिक लैब स्थापित करने का कार्य किया गया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में 46 करोड़ से अधिक की योजनाएं स्वीकृति हुई है। आगामी समय में जनपद में बेहतर सुविधांए मुहैया होंगी। जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में जनता को काफी अच्छी सुविधाएं मिल रही है। कहा कि शिक्षा की बेहतरी के प्रयास जारी है। सुमाड़ी में नवोदय विद्यालय की स्वीकृति के साथ ही सिद्धसौड़ को क्लस्टर विद्यालय की स्वीकृति के साथ ही जिला योजना खनन न्याय व विधायक निधि के विभिन्न विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं के लिए 54 करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत हुई। इसके साथ ही तल्लानागपुर क्षेत्र के धारकोट में मिनी स्टेडियम के लिए 97 लाख की स्वीकृति हुए हैं।

सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल में हुए कई बड़े काम

विधानसभा क्षेत्र के 109 ग्राम पंचायतों में जलागम परियोजना की स्वीकृति प्रदान हुई है। इसके साथ ही उन्होंने ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में 2 सालों के अन्दर किए गए कार्यों को भी गिनाया। बताया कि उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड, नकल विरोधी कानून, राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण के साथ ही सरकार द्वारा महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी में 30 फीसदी आरक्षण जैसे कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में सभी क्षेत्रों में त्वरित गति के साथ विकास कार्य चल रहे। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में हो रहे कार्यों चलते आगामी लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनेगी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कप्रवान, शकुंतला जगवाण मौजूद थी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button