पैर फिसलने से गहरी खाई में गिरकर हुई दुर्घटना
रुद्रप्रयाग। नगर क्षेत्र के ओकारेश्वर वार्ड में मंगोली गांव की एक महिला की घास काटते समय चट्टान से फिसलने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम है जबकि क्षेत्र में मातम छा गया है।
गांव और क्षेत्र में घटना से छाया मातम
जानकारी के अनुसार मंगलवार को मंगोली गांव निवासी 45 वर्षीय मीना देवी पत्नी सत्य प्रकाश नौटियाल ऊखीमठ-मनसूना मोटर मार्ग के निचले हिस्से में घास काट रही थी कि इसी बीच अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर गई। महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मीना देवी लम्बे समय से आशा कार्यकत्री के रूप में कार्य कर रही थी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई जबकि शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। एसडीएम जितेंद्र वर्मा ने बताया कि घास काटते हुए पहाड़ी से पैर फिसलने के कारण महिला की मौत हुई है। वहीं घटना से मंगोली गांव के साथ ही सम्पूर्ण क्षेत्र में मातम छा गया है।