केदारघाटी के उत्पादों को केदार ब्रांड बनाकर करेंगे मातृशक्ति की आजीविका में सुधार
मुख्यमंत्री का केदारघाटी दौरा
रुद्रप्रयाग। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में लखपति दीदी अभियान-शक्ति को सम्मान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केदारघाटी के स्थानीय उत्पादों को देश- विदेश में अलग पहचान दिलाने के लिए केदार ब्रांड बनाकर तैयार करते हुए विपणन किया जाएगा। ताकि मातृशक्ति की आजीविका में बेहतर सुधार लाया जा सके। साथ ही केदारघाटी के होम स्टे से लेकर अन्य सुविधाओं को भी अलग पहचान दिलाई जाएगी।
195 करोड़ 75 लाख 16 हजार की लागत से 141 योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
रविवार को अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ विधानसभा की दिवंगत विधायक शैला रानी रावत को श्रद्धांजलि दी। कहा कि उनके निधन पर मैंने इस विधानसभा की जिम्मेदारी बतौर उनका प्रतिनिधि लेने का आश्वासन दिया था। इसी को लेकर वे लगातार केदारघाटी का भ्रमण कर रहे हैं और क्षेत्र के विकास के लिए शासन-प्रशासन सहित कई वरिष्ठ मंत्रियों को यहां की समस्याओं के निस्तारण के लिए लगाया गया है। कहा कि बीती 31 जुलाई को अतिवृष्टि के चलते यहां भारी नुकसान हुआ। सड़कें और पैदल मार्ग बंद हो गए थे। जिससे यात्रा मार्ग पर फंसे विभिन्न स्थानों से करीब 15 हजार लोगों को रिकॉर्ड समय में मैनुअल एवं हैली से रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया। कहा कि सरकार के प्रयासों से 15 दिनों में पैदल मार्ग को सुचारू कर एक महीने के भीतर ही यात्रा को पूर्व जैसे भव्य स्वरूप में वापस लाया गया। उन्होंने स्थानीय जनता एवं केदार घाटी के लोगों का इस पूरे रेस्क्यू अभियान से लेकर यात्रा को दोबारा समय पर शुरू करवाने के लिए धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया अगस्त्यमुनि में लखपति दीदी अभियान-शक्ति को सम्मान कार्यक्रम में प्रतिभाग
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को नई पहचान दिलाने के लिए मातृशक्ति अहम भूमिका निभा रही है। राज्य के भीतर सैकड़ों की संख्या में महिला स्वयं सहायता समूहों में जुड़ी हजारों महिलाएं वर्ड क्लास उत्पाद तैयार कर अपने समूह और राज्य को नई पहचान दिला रही हैं। उनकी आजीविका में निरंतर सुधार हो रहा है। वहीं प्रदेश सरकार ने हाउस ऑफ हिमालयाज कम्पनी का गठन कर प्रदेश के उत्पादों की नई सिरे से ब्रांडिंग कर मातृशक्ति को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। इन्हीं महिला समूहों द्वारा 110 आउटलेट चारधाम यात्रा मार्गों पर खोले गए हैं जिनसे उनकी आजीविका सुदृढ़ हो रही है। रुद्रप्रयाग जनपद में 4000 से अधिक महिलाएं लखपति दीदी बनने में सफल रही हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश और यहां की जनता के हित के लिए जल्द सख्त भू- कानून लागू होने जा रहा है। जिन लोगों ने अवैध रूप से जमीनों की खरीद फरोख्त की है उनसे जमीन वापस लेकर सरकारी भूमि में निहित की जाएगी। कहा कि देश में सर्वप्रथम समान नागरिकता संहिता लागू करने वाला पहला प्रदेश भी उत्तराखंड बनने जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि केदारनाथ धाम एक था, एक है और एक ही रहेगा। देश में किसी भी स्थान पर उत्तराखंड के चार धामों के प्रयोग कर कोई मंदिर नही बनने दिया जाएगा।
स्थानीय उत्पादों को केदार ब्रांड बनाकर करेंगे मातृशक्ति की आय में सुधार
इस मौके पर राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, राज्यमंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, विधायक शक्ति लाल शाह, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा आशा नौटियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, प्रदेश महामंत्री भाजपा आदित्य कोठरी, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, आईजी करन नगन्याल, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे, मुख्य विकास अधिकारी डॉ जीएस खाती सहित सभी अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में जनता मौजूद थी।
मुख्यमंत्री द्वारा की गई प्रमुख घोषणाएं–
त्रियुगीनारायण-तोषी-गरुडचट्टी मार्ग को स्वीकृति
विजयनगर झूला पुल से रामलीला मैदान के पीछे एप्रोच रोड एवं पार्किंग का होगा निर्माण
स्व० शहीद फते सिंह रा०उ०मा०वि० बाडव का उच्चीकरण कर होगा इण्टरमीडिएट
श्री वासुदेव मंदिर पुजारगांव के सौन्दर्गीकरण के लिए 1 करोड की स्वीकृति
ग्राम मैठाणा के पणसिल्ला नामी तोक में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति
राजकीय इंटर कॉलेज नागजगई, रांसी, पौठी, बावई, कमसाल, ग्वेफड़, खाखंरा, बीना में कला वर्ग के पदों की स्वीकृति दी जाएगी
ग्राम सभा नाला में त्रिपुरासुन्दरी खेल मैदान, ग्राम सभा बडेथ (तालजामण) के बुगला तोक, शिवानन्दी, रणधार बांगर एवं कोठगी में मिनी स्टेडियम के निर्माण की स्वीकृति
पर्यटक स्थल बधाणीताल का होगा सौन्दर्यकरण
सुमाड़ी को बनाया जाएगा नगर पंचायत
थाती बड़मा में वैटनरी मेडिकल की स्वीकृति (पूर्व में प्रस्तावित स्वीकृति सैनिक स्कूल की भूमि पर)
चिरबटिया आईटीआई का भवन निर्माण होगा
रुद्रप्रयाग में होगा सर्किट हाउस का निर्माण
गंगाधर मैठाणी राजकीय महाविद्यालय विद्यापीठ में बीएससी, एमएससी एवं एमए के साथ स्नातकोत्तर की स्वीकृति
नाला से जाखधार- बणसू- त्यूडी तक मोटर मार्ग का होगा डामरीकरण
चोपता में पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन के अवशेष निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए वन पत्रावली का होगा निस्तारण
ऊखीमठ- पिंगलापानी पेयजल योजना की वित्तीय स्वीकृति प्रदान
गुप्तकाशी- मस्ता- कालीमठ मोटर मार्ग की स्वीकृति
सिल्ला- बामण गांव में साणेश्वर मन्दिर, सिद्धपीठ आशुतोष महादेव, तुगेश्रवर महादेव मन्दिर, फलासी एवं महड़ महादेव मंदिर महड़ गांव के सौंदर्गीकरण के लिए 25-25 लाख रुपए की स्वीकृति
बसुकेदार में तहसील भवन के निर्माण की स्वीकृति
पूर्व घोषणा के अंतर्गत शहीद रामसिंह राणा रा० उ०मा०वि० कालीमठ के उच्चीकरण की सैधान्तिक स्वीकृति
उरोली से कुंड सौड तक 2 किलोमीटर मोटर मार्ग की स्वीकृति
जनता इंटर कॉलेज देवीधार (मोलखाचौरी) में भूगोल, ग्रह विज्ञान, मनो विज्ञान, एवं विज्ञान वर्ग की इंटर स्तर पर वित्त सहिता मान्यता स्वीकृति
बदरी-केदार मंदिर समिति में अस्थाई कर्मियों का वन टाइम सेटलमेन्ट विनियमितीकरण होगा
नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि एवं नगर पंचायत तिलवाड़ा तथा ऊखीमठ के बाल्मिकी बस्ती के निवासियों के लिए आवासीय सुविधा की होगी व्यवस्था
फाटा में होगी नई पार्किंग की व्यवस्था