अगस्त्यमुनि के अगस्त्य मुनि महाराज मंदिर में किया आयोजन
रुद्रप्रयाग। सरकार की जन विरोधी नीतियों को बेरोजगारों के खिलाफ उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महाशिवरात्रि पर्व पर अगस्त्यमुनि में हवन किया। अगस्त्यमुनि महाराज मन्दिर में जलाभिषेक के साथ ही राज्य सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन किया।
बेरोजगारों पर हुई लाठीचार्ज और अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग
शनिवार को महाशिवरात्रि के मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष कुंवर सिंह सजवाण व जखोली ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल के नेतृत्व में अगस्त्य महाराज मंदिर में देहरादून में बेरोजगारों पर हुई लाठीचार्ज, बढ़ती महंगाई व अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर प्रदेश सरकार की सदबुद्धि के लिए हवन किया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सिंह सजवान व रुद्रप्रयाग विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे जखोली ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने प्रदेश सरकार पर बेरोजगारों पर बर्बर लाठीचार्ज कर संगीन धाराओं में उन पर मुकदमा दर्ज करने, बेतहाशा महंगाई एवं अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है। ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि रोजगार देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार बेरोजगारों पर बर्बरता पूर्ण लाठियां बरसा रही है।
कांग्रेस ने किया महाशिवरात्रि पर सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन
कहा कि बढ़ती महंगाई के चलते आम लोगों का जीना दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने बेरोजगारों पर संगीन धाराओं में दर्ज मुकदमों को शीघ्र वापस नहीं लिया तो कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सरकार के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन करेगी। इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अगस्त मुनि हरीश गुसाईं, जिला महामंत्री संगठन विजयपाल जगवाण, जिला सचिव दीपक भंडारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीपा आर्य, उमा कैन्तुरा,अंशुल जगवाण विककी आंनद सजवाण, हिमांशु भट्ट,प्रमोद गुसाई आदि मौजूद थे।
——-