पंचवटी में सूर्पणखा के नृत्य की दर्शकों ने की जमकर प्रशंसा
रुद्रप्रयाग। इन दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में अनेक जगहों पर रामलीला का मंचन किया जा रहा है जिसमें दर्शक देर रात तक लीला का आनंद ले रहे हैं। श्री गणेश रामलीला कमेटी के सहयोग से अपर बाजार रुद्रप्रयाग में चल रही रामलीला के दौरान सोमवार रात को सूर्पणखा और सीता हरण लीला का मंचन किया गया। इस मौके पर रामलीला पांडाल दर्शकों से खचाखट भरा रहा। पंचवटी में सूर्पणखा के नृत्य के सुंदर अभिनय की दर्शकों ने खूब प्रशंसा की।
सूर्पणखा लीला में दर्शकों से खचाखच भरा रहा पांडाल
मुख्यालय स्थित अपर बाजार में सोमवार रात्रि सूर्पणखा और सीता हरण लीला का मंचन किया गया। इस दौरान कर्णप्रयाग से आए सूर्पणखा के पात्र हरिराम द्वारा सुंदर अभियन किया गया, जिसकी दर्शकों ने बार-बार तालियों से खूब प्रशंसा की। कई गीतों पर थिरकते हुए सूर्पणखा राम-लक्षमण के पास विवाह का प्रस्ताव ले गई जिस पर आक्रोशित लक्ष्मण ने सूर्पणखा के नाक-कान काट डाले। इसके बाद सूर्पणखा के खर-दूषण और रावण के पास जाने का दृश्य दिखाया गया। खर-दूषण का राम लक्षमण द्वारा वध करने के बाद रावण स्वयं वेष बदलकर सीता का हरण करता है। इससे पहले बीते दिन भरत मिलाप का मंचन किया गया जिसमें भरत के पात्र द्वारा बेहतर अभिनय किया गया।
देर रात तक दर्शकों ने लिया रामलीला का आनंद
इस दौरान बीते कई सालों से अपर बाजार की रामलीला में सहयोग देने वाले वरिष्ठ व्यापारी विमल कुमार शुक्ला का श्री गणेश रामलीला कमेटी द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष मनमोहन शुक्ला, शम्भू प्रसाद काला, विमल कुमार शुक्ला, विवेक खन्ना, अमिताभ काला, नरेंद्र खन्ना, रामलाल चौधरी, प्रेममोहन डोभाल, जितेंद्र खन्ना, अशोक चौधरी, विक्रांत खन्ना, भूपेंद्र भंडारी, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अंकुर खन्ना, महिपाल कोहली, केशव नौटियाल, प्रवीण खन्ना, नरेश नौटियाल, योगेश जुयाल, अब्दुल रहीम, अशोक नौटियाल, पम्मी खन्ना, मुबारक हुसैन, शंखाक डोभाल, जसपाल भारती, सचिदानंद नौटियाल, राजेंद्र रावत, अनसू आदि मौजूद थे।
————