पेयजल लाइन टूटने से लोग हो रहे पानी के लिए परेशान
रुद्रप्रयाग। भरदार क्षेत्र के रौठिया भरदार की पेयजल लाइन टूटने से क्षेत्र में पानी का संकट गहरा गया है। हालांकि वर्तमान में प्लास्टिक के पाइपों से जुगाड के सहारे योजना का संचालन हो रहा है। किंतु लाइन बार-बार टूटने से आपूर्ति बाधित हो रही है। जिससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश बना है।
ग्राम प्रधान ने भेजा डीएम को ज्ञापन
ग्राम पंचायत रौठिया की प्रधान सुमन देवी ने डीएम को भेजे ज्ञापन में कहा कि गत फरवरी माह में सेमलता-डुंगरा-कफना मोटरमार्ग से रौठिया को पेयजल आपूर्ति करने वाली योजना के पाइप सेमलता में क्षतिग्रस्त हो गए थे। जिसके मोटरमार्ग के ठेकेदार ने यहां प्लास्टिक के पाइप जोड़कर योजना का संचालन तो शुरू किया, लेकिन बार-बार गिर रहे मलबे से प्लास्टिक का पाइप भी कई स्थानों पर कट फट गया है। जिससे गांव के लिए पानी की पूर्ण सप्लाई नहीं हो पा रही है। पानी की नियमित आपूर्ति न होने से गांव में पेयजल का संकट गहराने लगा है। इस संबंध में संबंधित विभाग को भी कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक योजना को पूर्ण रूप से सही नहीं किया जा सका है। पेयजल की सप्लाई न होने से ग्रामीणों को प्राकृतिक स्त्रोतों का सहारा लेना पड़ रहा है। तथा कई किमी दूर से पीने के साथ ही मवेशियों के लिए पानी जुटा रहे है। उन्होंने योजना पर शीघ्र लोहे के पाइप जोड़ने की मांग की है। ताकि गांव में पानी की पर्याप्त सप्लाई हो सके।