उत्तराखंड

डीएम मयूर दीक्षित को गांव में अपने बीच देखकर खुश हुए ग्रामीण

सराहनीय कदम

डीएम ने घिमतोली गांव में चौपाल लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रुद्रप्रयाग जिले के सभी 75 अफसरों को 75 गांवों में रात्रि रुकने के निर्देश दिए थे जिसमें स्वयं जिलाधिकारी भी शामिल थे। शनिवार को जिलाधिकारी अगस्त्यमुनि ब्लॉक के घिमतोली गांव पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनी। डीएम ने समस्याओं को सुनने के बाद उनका स्थलीय निरीक्षण भी किया। साथ ही फोन पर गांव में समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

अधिकाशं समस्याओं का निस्तारण किया, अफसरों को भी किए समस्या हल करने को फोन

जिलाधिकारी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गांव में जाकर ही ग्रामीणों को दी कई है। इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम चलाया गया। इसी को लेकर 75 राजस्व गांव में 75 अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण, भ्रमण के साथ ही गांवों में रात्रि प्रवास किया। अफसरों ने जमीनी स्तर पर हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ली साथ ही ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने राइंका घिमतोली पहुंचे। ग्रामीणों के साथ आयोजित चैपाल के दौरान घिमतोली गांव की प्रधान बसंती देवी ने जिलाधिकारी को मुख्य मोटर मार्ग से स्वास्थ्य केंद्र तक निर्माणाधीन मोटर मार्ग, गांव के विभिन्न तोकों में पेयजल की समस्या के साथ ही आपदा के दृष्टिगत खतरे की जद में आ रहे पैदल मार्गों, आवासीय भवन व गौशालाओं के संबंध में अवगत कराया। क्षेपंस अर्जुन सिंह नेगी सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने उद्यान विभाग द्वारा आईजीएल को लीज पर दी गई भूमि को पुनः उद्यान विभाग को दिए जाने, यहां रोजगार न दिए जाने की शिकायत की।

दिन और रात में ग्रामीणों को होने वाली परेशानियों को लेकर किया स्थलीय निरीक्षण

सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह नेगी ने ग्रामीणों की खेती को जंगली जानवरों द्वारा किए जा रहे नुकसान के समाधान की मांग की। पूर्व क्षेपंस मगन सिंह नेगी ने राइंका घिमतोली में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुए पैदल मार्ग से विद्यालय को संभावित खतरे की शिकायत की। आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुरजी देवी ने क्षेत्रफल व जनसंख्या के आधार पर अतिरिक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री की तैनाती की मांग की। इस दौरान कुल 25 शिकायतें हुई जिसमें सभी शिकायतों के अधार पर डीएम ने स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित स्थानीय लोगों के साथ घिमतोली व स्वांरी ग्वांस का पैदल निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केंद्र तक निर्माणाधीन सड़क के सुदृढ़ीकरण के लिए एक सप्ताह में एस्टीमेट तैयार करने, घिमतोली में मनरेगा में दस लाख रुपए की लागत से तैयार हो रहे अमृत सरोवर की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने, घिमतोली में बनकर तैयार हो चुके आंगनबाड़ी केंद्र को हस्तांतरित करने, प्रधानमंत्री आवास योजना में वंचित पात्र लाभार्थियों का नाम सूची में सम्मिलित किए जाने के लिए अफसरों को निर्देशित किया। इससे पहले डीएम का ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर उप प्रधान प्रेम सिंह नेगी, बलवंत सिंह नेगी, वीर सिंह नेगी, कमल सिंह कई अफसर मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button