रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग-पोखरी मोटर मार्ग से केदारनाथ हाईवे पर जागतोली के पास बनी सुरंग में सांदर गांव को सड़क सुविधा से न जोड़े जाने से आक्रोशित सांदर के ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सुरंग का काम रोक दिया जबकि पोखरी मार्ग पर दो घंटे चक्का जाम किया। ग्रामीणों का आरोप है कि एनएच लोनिवि द्वारा सुरंग बनाने से पूर्व सड़क बनाने का भरोसा दिया था किंतु अब ग्रामीणों को गुमराह किया जा रहा है।
दिनभर रोके रखा बेलनी में निर्माणाधीन सुरंग का काम
शनिवार को सुबह 9 बजे सांदर गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण जागतोली के पास प्रदर्शन करने लगे। जब उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो वे नारेबाजी करते हुए 900 मीटर निर्माणाधीन सुरंग के अंदर होते हुए दूसरी छोर बेलनी के करीब पोखरी मार्ग पर पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच लोनिवि के साथ ही शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जब ग्रामीणों की मांग पर सकारात्मक जबाव नहीं दिया गया तो उन्होंने 12 बजे करीब पोखरी मोटर मार्ग जाम कर दिया। जिससे रुद्रप्रयाग-पोखरी मोटर मार्ग के दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहनों की लाइन लग गई। यहां तक कि कलक्ट्रेट, विकास भवन, जजी कार्यालय, कोटेश्वर अस्पताल के साथ ही पोखरी मार्ग पर जाने आने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
एनएच लोनिवि पर लगाया ग्रामीणों को गुमराह करने का आरोप
सांदर के ग्राम प्रधान भूपेंद्र जगवाण ने कहा कि 2004 में बाईपास का निर्माण हो रहा है। तब केदारनाथ हाईवे को बदरीनाथ हाईवे से जोड़ने के लिए सुरंग की जरूरत थी। सांदर के ग्रामीणों ने 2009 से 2019 तक अपनी मांगों को लेकर सुरंग का विरोध किया। 2019 में तत्कालीन जिलाधिकारी एवं जनप्रतिधियों के साथ ग्रामीणों की ग्रिफ के साथ अनुबंध कराया था कि गांव के समीप डंपियार्ड बनेगा और गांव को 2 किमी सड़क बनाई जानी थी। किंतु नही डंपियार्ड बनाया और न ही सांदर गांव को सड़क नहीं बनाई। लोनिवि ने 80 फीसदी सुरंग का काम कर दिया है जबकि सड़क निर्माण के नाम पर कोई कार्यवाही शुरू नहीं हुई है जिससे ग्रामीणों को मजबूरन आंदोलन करना पड़ रहा है। इधर, सूचना पर तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई जबकि भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी और एनएच के एई भी मौके पर पहुंचे किंतु कोई समझौता नहीं हो सका। हालांकि बाद में ग्रामीणों ने सुरंग की निर्माणदायी कंपनी भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी को काम शुरू न करने का अल्टीमेटम दिया है।
बारिश के बीच किया बेलनी के समीप सुरंग में 6 घंटे प्रदर्शन
यदि कंपनी ने काम शुरू किया तो ग्रामीण फिर आंदोलन शुरू कर देंगे। ग्रामीणों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए यूकेडी नेता एवं पूर्व जिपं उपाध्यक्ष किशोरी नंदन डोभाल भी मौके पर पहुंचे। इस मौके पर प्रधान भूपेंद्र जगवाण, हरीश, उमेद सिंह, शिवराज सिंह जगवाण, बाग सिंह, बंटी जगवाण, सरपंच योगम्बर सिंह, सुजान सिंह, राय सिंह, बक्तवार सिंह, भगवान सिंह, रविंद्र सिंह, लक्ष्मी देवी, संजय बालिका, सीमा देवी, प्रियंका देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।