
गोपेश्वर। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश का दौर लगातार जारी है, ऐसे में जहां नदियों का जलस्तर बढ़ गया है वहीं सड़क मार्ग पर हादसों का दौर भी शुरू हो गया है। शनिवार को बदरीनाथ हाईवे पर चटवा पीपल के पास ऊपर से पहाड़ी टूटने के कारण बाइक में सवार दो लोग मलबे में दब गए हैं। सूचना पर प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची, जहां पुलिस और तमाम रेस्क्यू दलों की मदद से जेसीबी द्वारा मलवा हटाया जा रहा है। इधर, प्रशासन ने हाईवे पर चलने वाले सभी वाहन चालकों से सतर्क और जागरूक होकर ही आवाजाही करने को कहा है ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।