उत्तराखंड

त्रियुगीनारायण में हुआ वामन द्वादशी मेले का रंगारंग आगाज

त्रियुगीनारायण मेला

रुद्रप्रयाग। त्रियुगीनारायण में तीन दिवसीय वामन द्वादशी मेले का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हो गया है। पहले दिन महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर लोक गायक सौरभ मैठाणी, गायिका पूनम सती सहित स्थानीय विद्यालय की छात्राओं व महिला मंगल दल के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जिसका देर रात तक लोगों ने आनंद लिया।

लोक गायक सौरभ मैठाणी और पूनम सती के भजन, गीतों पर झूमे दर्शक

शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में आयोजित मेले का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रियंका तिवारी, उप प्रधान विश्वेशरी देवी तथा तीर्थपुरोहित समिति अध्यक्ष सच्चिदानंद पंचपुरी व पंच तामेर गोविंद राम भट्ट ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया। जबकि जीआईसी त्रियुगीनारायण की छात्राओं व महिला मंगल दल की महिलाओं ने स्वागत गीत के माध्यम से मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। वामन द्वादशी मेले के शुभारंभ अवसर पर ग्राम प्रधान प्रियंका तिवारी ने कहा कि धार्मिक मेलों के आयोजन से ग्रामीणों में भाईचारा व आपसी सौहार्द बना रहता है। इसलिए धार्मिक मेलों के संरक्षण व संवर्धन के लिए सामूहिक पहल होनी चाहिए। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए वामन द्वादशी मेला समिति को शुभकामनाएं दी।

धार्मिक मेलों से बना रहता है भाईचारा और आपसी सौहार्द

व्यापार संघ अध्यक्ष त्रियुगीनारायण महेंद्र सेमवाल ने कहा कि वामन द्वादशी मेले की अपनी पौराणिक पहचान है। ग्रामीणों के सहयोग से प्रति वर्ष मेले का आयोजन किया जाता है। मेला समिति के अध्यक्ष दिवाकर गैरोला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन समिति अध्यक्ष ने किया। लोक गायक सौरभ मैठाणी ने सुप्रसिद्ध गीत मि पहाड़ों कु रैबासी छुं व वखि मैरुं गौं गीत सुनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किय। जबकि पूनम सती ने मां नंदा भगवती के साथ ही दिग्विजय परिहार, विवेक नौटियाल शुभम गैरोला ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। हास्य कलाकार राजेश जोशी सभी को अपने हास्य रसों से खूब गुदगुदाया। महिला मंगल दल तथा जीआईसी की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। दर्शकों ने देर रात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद उठाया। इस मौक पर महिला मंगल दल अध्यक्ष अनिता देवी, सरपंच राजेश भट्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष सोनप्रयाग अंकित गैरोला, मेला समिति योगेंद्र तिवारी, अंकित कुर्मांचली, मीनाक्षी प्रसाद, रमेश भट्ट, रजनीश गैरोला, दिनेश सेमवाल अरविंद बड़र्थ्वाल, रामचंद्र सेमवाल, देवेंद्र सेमवाल, नीरज पुरोहित, विक्की भट्ट, करण सेमवाल सहित मेला समिति सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button