घटना से घर और गांव में पसरा मातम
पौड़ी। भारतीय सेना में जाने के लिए हो रही अग्निवीर भर्ती में असफल होने पर पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा के सतपुली तहसील में 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से घर और गांव में मातम पसरा है।
बताते चलें कि उत्तराखंड में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया चल रही है, भर्ती गढ़वाल व कुमायूं मंडल में लिए आयोजित की गई किंतु इस बीच भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता की खबरें भी समाने आ रही हैं। ऐसे में पौड़ी जिले के सतपुली तहसील के नौगांव-कमन्दा गांव के एक 23 वर्षीय युवक ले आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि युवक अग्निवीर भर्ती में शामिल होने कोटद्वार गया था और उसका भर्ती का यह अंतिम साल था। किंतु भर्ती में असफल होने से वो काफी निराश हुआ और उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर दी। तहसीलदार सतपुली ने बताया कि युवक सुमित कुमार पुत्र ताजवर सिंह उम्र 23 साल द्वारा अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर गई है। पंचनामा तहसील में दिया गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम न किए जाने को लेकर लिखित प्रार्थनापत्र भी दिया है। युवक के परिजनों ने बताया कि वह कल देर शाम कोटद्वार से भर्ती से वापस आया था और जब सुबह उसे उठाने के लिए उसके कमरे में गए तो वह कमरे की छत पर फंदे से लटका हुआ था।