
रुद्रप्रयाग। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास एक टैम्पो ट्रेवलर के अलकनंदा नदी में गिरने से 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 12 लोग गंभीर घायल हो गए। 7 गंभीर घायलों को अलग अलग हेलीकॉप्टरों द्वारा एयरलिफ्ट कराते हुए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। जबकि 7 घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। घटना के बाद रुद्रप्रयाग में शोक की लहर है। सूचना मिलते ही अफरा-तफरी का माहौल रहा। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू में जुट गए।
12 घायलों का रुद्रप्रयाग और एम्स ऋषिकेश में चल रहा उपचार
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 11 बजकर 20 मिनट पर बदरीनाथ हाईवे में रैतोली के समीप एक टैम्पो ट्रेवलर अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरते हुए अलकनंदा नदी किनारे गिर गया। इससे वाहन में सवार 10 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोगों की जिला अस्पताल लाते हुए मौत हो गई। 7 गंभीर घायलों को शासन-प्रशासन और पुलिस की मदद से गुलाबराय मैदान से एयरलिफ्ट कराते हुए एम्स ऋषिकेश भेजा गया। जबकि 7 घायलों को एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां उनका उपचार चल रहा है।
दिल्ली से चोपता आ रहा वाहन रुद्रप्रयाग के करीब रैतोली में हुआ दुर्घटनाग्रस्त
घटना की खबर मिलते ही जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल, एआरटीओ प्रमोद कर्नाटक मौके पर पहुंच गए। जबकि एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस, जल पुलिस, होमगार्ड के साथ ही स्थानीय लोग रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंचे। सभी की मदद से घायलों को गहरी खाई से सड़क मार्ग तक पहुंचाया गया। इसके बाद एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
जबकि गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गुलबाराय मैदान से अलग अलग हेलीकॉप्टरों की मदद से ऋषिकेश एम्स भेजा गया। घटना से क्षेत्र में मातम पसर गया। वाहन में सवार लोग भोपाल, झांसी, हल्द्वानी, यूपी, नोयडा, दिल्ली आदि स्थानों के हैं। जो दिल्ली से टैम्पो ट्रेवलर की मदद से चोपता तुंगनाथ जा रहे थे।