उत्तराखंड में भी आने वाली सरकार से लगी हैं शिक्षक कर्मचारियों की उम्मीदें
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जनपद रुद्रप्रयाग की एक आवश्यक बैठक में राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा पर खुशी जताई। कहा कि संयुक्त मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली के लिए अखिल भारतीय स्तर पर जो आंदोलन किए गए हैं उसी का परिणाम है कि राजस्थान सरकार ने आज पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की है। मोर्चे के सदस्यों ने राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया है।
इधर, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के सदस्यों ने राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह रावत, अध्यक्ष अनिल बडोनी, प्रदेश महामंत्री सीताराम पोखरियाल, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष जयदीप रावत, महासचिव नरेश कुमार भट्ट का भी विशेष आभार व्यक्त किया है। कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड में पुरानी पेंशन जरूर बहाल होगी। उत्तराखंड में भी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आने वाली सरकार फैसला लेगी। बैठक में जनपदीय मुख्य संरक्षक शंकर भट्ट, संरक्षक रणवीर सिंन्धवाल, अध्यक्ष अंकित रौथाण, महासचिव अंकुश नौटियाल, महिला उपाध्यक्ष रश्मि गौड़, नीलम बिष्ट, शशि बिष्ट चौधरी,अतुल शाह, उमेश गार्ग्य, दुर्गा प्रसाद भट्ट, रणजीत शाह, कैलाश गार्ग्य, प्रवीण घिल्डियाल, अंकित रावत, अनिता राणा आदि मौजूद थे।