उत्तराखंड
समय पर नहीं मिली एंबुलेंस, गर्भवती की मौत

देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर लगातार लापरवाही बरती जा रही है। उत्तरकाशी में एक ऐसा ही मामला है जिसमें एंबुलेंस के इंतजार में एक गर्भवती महिला की मौत हो गयी है। हालांकि प्रभारी सचिव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक को जांच के आदेश दिए हैं।
प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ.आर राजेश कुमार ने स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.शैलजा भट्ट को प्रकरण की जांच करने के आदेश दिए हैं। साथ ही प्रभारी सचिव ने आदेश दिए कि घटना की पुनरावृत्ति दोबारा न हो। इसके लिए 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा की व्यक्तिगत रूप से मॉनीटरिंग की जाए। जिससे आम लोगों को 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा का लाभ मिल सके।