
देहरादून। ऋषिकेश- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल की शटरिंग पलटने से हुई दुर्घटना के मामले में एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। शासन ने मामले में गंभीर लापरवाही मानते हुए एनएच के सहायक अभियंता राजीव शर्मा और अवर अभियंता रवि कोठियाल को निलंबित कर दिया है। जबकि एनएच के ईई बलराम मिश्रा को देहरादून कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। इससे पूर्व इस मामले में आरसीसी कंपनी निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर जेपी शर्मा व कंपनी के सहायक अभियंता को पुलिस गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि इस घटना में दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई थी जबकि दो गंभीर घायल हैं। 8 मजदूर घटना में घायल हुए है।