केदारनाथ धाम में नगर पंचायत ने बनाई मानव श्रंखला बनाकर किया जागरूक
स्वच्छता के लिए बनी मानव श्रंखला

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में बेहतर स्वच्छता के प्रति यहां आने वाले हर यात्री को जागरूक किया जा रहा है ताकि इस पवित्र धाम में स्वच्छता बनी रहे। सोमवार को नगर पंचायत केदारनाथ ने केदारनाथ मंदिर परिसर में मानव श्रंखला बनाई जिसमें बड़ी संख्या में पर्यावरण मित्र, कर्मचारी, यात्री आदि ने प्रतिभाग किया।
केदारनाथ में आने वाले हर व्यक्ति को किया जा रहा है स्वच्छता के प्रति जागरूक
केदारनाथ धाम में नगर पंचायत केदारनाथ द्वारा निरंतर स्वच्छता ही सेवा अभियान में सफाई की जा रही है जबकि हर व्यक्त को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार और उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला के निर्देशों पर नगर पंचायत केदारनाथ द्वारा धाम में कपाट खुलने से लेकर अब तक नियमित सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बड़ी मात्रा में कूड़ा भी एकत्र किया गया। इसके अलावा मंदाकिनी, सरस्वती नदी की भी समय-समय पर सफाई की जा रही है। यहां गिरे प्लास्टिक कूड़े को एकत्र कर रिसाइक्लिंग के लिए भेजा जा रहा है।
कपाट खुलने से लेकर अब तक केदारनाथ धाम में हो रही निरंतर सफाई
केदारनाथ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी चन्द्रशेखर चौधरी ने बताया कि सोमवार को केदारनाथ धाम में स्वच्छ केदार, सुन्दर केदार संदेश को लेकर केदारनाथ मंदिर परिसर में मानव श्रृंखला बनाई गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जन जन को जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि धाम में निरंतर इस तरह के अभियान जारी रहेंगे। इस मौके पर नगर पंचायत केदारनाथ के अधिशासी अधिकारी चंद्रशेखर चौधरी, पर्यावरण पर्यवेक्षक हिमांशु नेगी, सफाई नायक मुकेश कुमार, पर्यावरण मित्र, सुलभ इंटरनेशनल के सुपरवाइजर रंजीत सिंह, आदित्य कुमार के साथ ही पर्यावरण मित्र मौजूद थे।