
भारी बारिश के कारण देहरादून के राजपुर क्षेत्र का बंगला में हुई घटना
देहरादून। बीती रात्रि से हो रही भारी बारिश के कारण देहरादून जिले के राजपुर क्षेत्र काठ बंगला बस्ती एक घर ढहने से मलवे में तीन के दबने की सूचना है। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी सोनिका मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं।
सूचना मिलते ही डीएम मौके का कर रही निरीक्षण
बताया जा रहा है कि यह एक ही परिवार के तीन सदस्य हैं। जिसमें संगीता पत्नी दिनेश, लक्ष्मी व एक नवजात बच्चा शामिल हैं। कई जिलास्तरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।