मतगणना ड्यूटी में लगे कार्मिकों को दी गए सख्त निर्देश
पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने मतगणना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में लगने वाले सम्पूर्ण पुलिस फोर्स की क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि में ब्रीफिंग की। इस दौरान एसपी ने सख्त निर्देश देते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाने को कहा।
ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतगणना स्थल पर केवल निर्धारित पास धारकों/ अधिकृत एजेंट को ही चेकिंग के बाद अंदर प्रवेश करने दिया जाए। बनाए गए प्रवेश द्वारों पर प्रभावी चेकिंग करने, मोबाइल एवं शस्त्र को अंदर न ले जाने, ड्यूटी पर नियुक्त सभी कार्मिक संयत एवं मृदु व्यवहार करने, निष्पक्ष ड्यूटी करने, निर्धारित समय पर अपने ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचते हुए ड्यूटी प्रभारी को रिपोर्ट देने, मतगणना अवधि में सुदृढ़ पार्किंग तथा रूट क्लियर रखने, बिना किसी आदेश के कार्मिक को ड्यूटी स्थल न छोड़ने, दिए गए समय पर ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचने आदि के निर्देश दिए।
जिले में मतगणना ड्यूटी के लिए 3 पुलिस उपाधीक्षक, 4 निरीक्षक, 14 उपनिरीक्षक, 12 मुख्य आरक्षी, 64 आरक्षी, 30 महिला आरक्षी के साथ ही स्थानीय अभिसूचना इकाई से 1 निरीक्षक, 3 उपनिरीक्षक, 10 आरक्षी, एक प्लाट्रून एवं एक सेक्शन पीएसी एक प्लाटून केंद्रीय पैरामिलेट्री फोर्स नियुक्त रहेंगे।
इस मौके पर परमानन्द राम, उपजिलाधिकारी जखोली, विजेन्द्र दत्त डोभाल, पुलिस उपाधीक्षक, गुप्तकाशी, प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग, सुश्री हर्षवर्द्धनी सुमन, पुलिस उपाधीक्षक, ऑपरेशन्स/यातायात, विमल रावत, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु, गणेश लाल, प्रतिसार निरीक्षक रुद्रप्रयाग, श्याम लाल, निरीक्षक यातायात, रुद्रप्रयाग, पंकज कोठियाल निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई रुद्रप्रयाग, सुरेश चन्द्र बलूनी, प्रभारी चुनाव प्रकोष्ठ, देवेन्द्र सिंह असवाल, प्रभारी साइबर सैल, जयपाल सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग, योगेन्द्र सिंह गुसाईं, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग, अनुराधा डबराल, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार, राजीव चौहान, थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि, सुबोध कुमार ममगाईं, वाचक, मंजुल रावत, चौकी प्रभारी जखोली, सत्येंद्र नेगी चौकी प्रभारी तिलवाड़ा, विजय शैलानी, चौकी प्रभारी बसुकेदार, देवेन्द्र सिंह प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुद्रप्रयाग नरेन्द्र सिंह, प्रभारी आशुलिपिक, पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग/प्रभारी मीडिया सैल, पुलिस कार्यालय सहित मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
——