
अनेक क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाएं की गई सम्मानित
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिला पुलिस कार्यालय में शानदार कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर अलग अलग क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
डॉ0 अलकनन्दा अशोक अध्यक्ष उपवा उत्तराखंड की प्रेरणा एवं उपवा रुद्रप्रयाग की जिलाध्यक्ष निकिता अग्रवाल की मौजूदगी में नोडल अधिकारी उपवा/पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स सुश्री हर्षवर्द्धनी सुमन एवं प्रभारी महिला हैल्पलाइन रुद्रप्रयाग ज्योति कण्डारी के नेतृत्व में जनपद रुद्रप्रयाग उपवा परिवार के सदस्यों द्वारा महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। नवनिर्मित महिला कल्याण केन्द्र में महिलाओं द्वारा अपने हस्तकला से निर्मित सामग्री जैसे शॉल, मफलर, टोपी, स्वेटर, व अन्य सजावट के सामान को रखा गया, जिसे अन्य महिलाओं द्वारा खरीदा गया। जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग से आई डॉ0 प्रांजलि थापा, डॉ0 प्रभाकर द्वारा महिलाओं को होने वाली बीमारियों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में लॉटरी टिकट लेने वालों की घोषणा की गई। पहले लॉटरी विजेता को प्रेशर कुकर, द्वितीय विजेता को इलेक्ट्रिक कैटल, तीसरे विनर को 3 सेट का हॉट केस, चौथे विनर को मिल्टन थरमस बोतल व पांचवें विनर को टी-सेट दिया गया।