रुद्रप्रयाग। नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग सहित जनपद की नगर पंचायत अगस्त्यमुनि, तिलवाड़ा, ऊखीमठ एवं गुप्तकाशी में अध्यक्ष व सदस्य पदों के पदों पर निर्वाचन के लिए रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी की तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने दिए सभी अधिकारियों को व्यवस्था बनाने के निर्देश
नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग के लिए उप जिलाधिकारी आशीष चंद्र घिल्डियाल रिटर्निंग अधिकारी होंगे। जबकि तहसीलदार राम किशोर ध्यानी, सहायक अभियंता लोनिवि अरविंद सतवारिया व संजीव कुमार सैनी सहायक रिटर्निंग अधिकारी नामित किए गए हैं। इसके अलावा नगर पंचायत तिलवाड़ा के लिए अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग मीनल गुलाटी रिटर्निंग अधिकारी, सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र रिंकी कुकरेती सहायक विकास अधिकारी शिक्षा बिंदोला व प्रगति चौहान को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के लिए जिला विकास अधिकारी अनिता पंवार, नगर पंचायत ऊखीमठ के लिए उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला तथा गुप्तकाशी के लिए अधिशासी अभियंता सिंचाई खुशवंत सिंह चौहान को रिटर्निंग अधिकारी नामित किया गया है। अधिशासी अभियंता लोनिवि मनोज भट्ट, अधिशासी जल संस्थान अनीष पिल्लई को आरक्षित रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। जबकि जिला सेवायोजन अधिकारी सुशील चमोली, सहायक अभियंता जल संस्थान रेवत सिंह रावत व लोनिवि अनुज भारद्वाज को आरक्षित सहायक रिटर्निंग अधिकारी नामित किया गया है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निकाय सौरभ गहरवार ने नामित सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं।