
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देश एवं जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रुद्रप्रयाग के आदेश पर राजकीय इंटर कॉलेज रामाश्रम में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पायल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में छात्र-छात्राओं को कई जरूरी जानकारियां दी गई।
हर व्यक्ति को कानून की जानकारी के साथ अपने अधिकार जानने जरूरी
विद्यालय में छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम, बाल सुरक्षा यात्रा, हेल्पलाइन नंबर 1930, यौन उत्पीड़न, नागरिकों के मौलिक अधिकार, कर्तव्य व नालसा टोल फ्री नंबर 15100, साइबर अपराध को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अलावा नालसा द्वारा निर्देशित सुरक्षित दवा, सुरक्षित जीवन अभियान की भी जाकनारी दी गई।
साइबर क्राइम, बाल सुरक्षा, यौन उत्पीड़न आदि को लेकर किया सजग
नालसा मानसिक बीमारी वाले व्यक्तियों और बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं योजना 2024, साइबर क्राइम, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, यौन उत्पीड़न, नागरिकों के मौलिक अधिकार, कर्तव्य व नालसा के टोल फ्री नंबर 15100 और नशीली दवाईयों के दुष्परिणाम, साइबर अपराध आदि की जानकारी दी गई। बाल सुरक्षा यात्रा अभियान में रैली आयोजित की गई। जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का भी प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर विधिक शिविर में रिटेनर अधिवक्ता यशोदा खत्री, विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित भट्ट व शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थी।