आंधी तूफान के साथ हुई जोरदार बारिश
रुद्रप्रयाग। बीते कई दिनों से जंगलों की भीषण आग और इससे पैदा हुई गर्मी से लोग परेशान थे किंतु शुक्रवार को अचानक हुई बारिश से जंगलों की धधकती आग बुझा दी। यही नहीं लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। बारिश के बाद मौसम शानदार हो गया है।
रुद्रप्रयाग जिले में मुख्यालय सहित अनेक कस्बों में दोपहर बाद आंधी तूफान चलने के बाद हल्की बारिश शुरू हुई। धीरे-धीरे झमाझम बारिश होने लगी। चारों ओर फैली धुंध गायब हो गई जबकि जंगलों में लगी भीषण आग भी बुझ गई। लोगों को बारिश से बड़ी राहत मिली है। तपती गर्मी से भी निजात तो मिला ही साथ ही जिस तरह बीते कुछ दिनों से जंगलों की आग से वातावरण दूषित हो गया था, उसे सामान्य होने का मौका मिला।
दोपहर बाद मुख्यालय के साथ ही तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, गुप्तकाशी आदि स्थानों पर बारिश हुई। कई जगहों पर धूलभरी आंधी चली जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं सबसे बड़ी राहत की सांस वन विभाग और दमकल विभाग ने ली है। चारों ओर लगी आग को बारिश ने पूरी तरह शांत कर दिया। वन विभाग को इससे बड़ी राहत मिली है।