रेलवे में कार्यरत कार्मिकों को दिया आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण
रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जिला आपदा प्रबंधन टीम द्वारा खांकरा रेलवे में कार्यरत कार्मिकों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देते हुए रेस्क्यू की जानकारी दी। दो दिवसीय कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन किया जाएगा।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए त्वरित राहत एवं बचाव कार्य करने के उद्देश्य से आवश्यक तरीकों सहित मेडिकल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि रेलवे प्रोजेक्ट खांकरा में स्थित मैक्स एचईएस (जेवी) कार्यरत कर्मियों को डीडीआरएफ व एसडीआरएफ की संयुक्त टीम द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण एवं जानकारी दी गई। इस मौके पर आशीष डिमरी, अरविंद, अनूप, जिला आपदा प्रबंधन के मास्टर ट्रैनर राजवेंद्र सिंह रावत, दीपेंद्र कुमार, सुनील कुमार आदि मौजूद थे।
——–