इस यात्रा वर्ष 2022 के लिए केदारनाथ सहित द्वितीय केदार मदमहेश्वर, ऊखीमठ और विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पुजारियों की नियुक्ति कर दी गई। केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग ने सभी पुजारियों को कर्तव्य एवं परम्परा का निर्वहन करने की जिम्मेदारी सौंपी।
ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में परम्परानुसार केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग ने पुजारी परम्परा के तहत भगवान शिव के प्रमुख मंदिरों में इस साल पूजा के लिए पुजारियों को दायित्व सौंपा। इस साल यात्रा सीजन के दौरान पुजारी टी गंगाधर लिंग को भगवान केदारनाथ धाम का प्रमुख पुजारी नियुक्त किया गया है। जबकि शिवशंकर लिंग को द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर मंदिर और शिव लिंग को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ का दायित्व सौंपा है। शशिधर लिंग को विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी की जिम्मेदारी दी है जबकि बागेश लिंग को अतिरिक्त पुजारी ओंकारेश्वर मंदिर का जिम्मा दिया गया है।