रुद्रप्रयाग। भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व में श्रीराम कथा का प्रवाह करने वाले विश्व विख्यात संत मोरारी बापू की गुलाबराय मैदान में 27 अप्रैल से होने वाली श्रीराम कथा की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। मैदान में भव्य पांडाल तैयार किया गया है जिसमें 5 हजार से अधिक भक्तों को बैठने की व्यवस्था की गई है। 9 दिनों तक चलने वाली कथा में सत्य, प्रेम, करुणा की गंगा बहेगी।
27 अप्रैल से 5 मई तक गुलाबराय मैदान में बहेगी सत्य, प्रेम, करुणा की गंगा
प्रख्यात श्रीराम कथा प्रवक्ता मोरारी बापू 27 अप्रैल से गुलाबराय मैदान में कथा का शुभारंभ करेंगे। प्रतिदिन कथा सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी। कथा के मुख्य यजमान मुंबई के काणक्य परिवार है जिनके सहयोग से यह दिव्य कथा कराई जा रही है। यजमान परिवार द्वारा दूर-दराज से आने वाले भक्तों को प्रसाद ग्रहण करने के लिए मैदान में अलग पांडाल की व्यवस्था भी की गई है। भगवान रुद्रनाथ की भूमि में हो रही भव्य और दिव्य श्रीराम कथा को लेकर नगर और गांव-गांव में भक्तों में उत्साह है।
5 हजार से अधिक भक्तों को बैठने की हुई है व्यवस्था
स्थानीय स्तर पर भी राम भक्त कथा को भव्य बनाने में यजमान परिवार को सहयोग दे रहे हैं। बता दें कि मोरारी बापू की यह 935वीं रामकथा होगी। देवभूमि उत्तराखंड में बापू की कथा को लेकर जगह जगह उत्साह देखा जा रहा है। रुद्रप्रयाग जिले में वर्ष 2013 की आपदा के बाद बापू ने केदारनाथ धाम में श्रीराम कथा की। जबकि बीते वर्ष सम्पूर्ण भारत में बारह ज्योर्तिलिंगों में हुई कथा का श्रीगणेश भी ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ धाम से किया। इससे पहले वे चमोली के जिलासू में श्रीराम कथा कर चुके हैं।
अधिक से अधिक संख्या में आएं बापू की कथा श्रवण करने
मुख्य आयोजक एवं यजमान काणक्य परिवार के साथ ही साजिद कुमार, नितिन जी, प्रवीन सेमवाल, राजेंद्र नौटियाल आदि ने रुद्रप्रयाग जनपद ही नहीं सम्पूर्ण उत्तराखंड के लोगों से अपील करते हुए कहा कि 27 अप्रैल से 5 मई तक होने वाली श्रीराम कथा का श्रवण करने रुद्रप्रयाग के गुलाबराय मैदान पहुंचे और विश्व विख्यात संत मोरारी बापू के मुखारबिंद से दिव्य कथा का श्रवण कर पुण्य अर्जित करें।