
श्रीनगर। कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने भाजपा प्रत्याशी पर हमला बोलते हुए कहा कि पांच सालों में उनकी कोई योजना साकार नहीं हो पायी तो अब वह घर-घर जाकर क्षमा प्रार्थी योजना चला रहे है। कहा कि पांच सालों में वह पुलिस के साये में क्षेत्र में रहे और अब उक्त दो योजनाओं के जरिए वोट मांग रहे है। कहा कि भाजपा ने पोस्टर के माध्यम से दीवारों में जगह बनायी है और गोदियाल ने आज लोगों के दिलों में जगह बनायी है। कहा कि पांच साल में जिस व्यक्ति की आय 30 गुना हो गयी हो, वह प्रदेश का भला करने वाला नही है। इसलिए लहर में जीते व्यक्ति को दोबारा मौका मिला तो पांच साल तक फिर से जनता ठगी सी रहेगी। गोदियाल ने लोगों से प्रदेश एवं श्रीनगर के विकास में वोट देने की अपील की। कहा कि जनता का आशीवार्द रहा तो प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी से मुक्ति दिलायेगे। साथ ही वादा किया कि कांग्रेस सरकार बनते ही तीन माह के भीतर लोगों को मुफ्त पेयजल देने और श्रीनगर शहर में लगे पानी की मीटर हटाये जायेगे। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों को पांच साल में मात्र ठेकेदार के हवाले करने कुचक्र रचा गया, किंतु उनका भविष्य कैसे सुरक्षित होगा इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कुछ नहीं किया। यहां तक पैठानी के महाविद्यालय के 16 लोगों की नौकरी खा गये। कहा कि मेडिकल कॉलेज को ऐसा बनाया जायेगा कि यहां से कोई भी मरीज रैफर ना हो सके।



