रोपवे प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास
आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल में की विशेष पूजा अर्चना
केदारनाथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केदारनाथ धाम पहुंच कर बाबा केदार के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह में भगवान शिव की रुद्राभिषेक पूजा की।
केदारपुरी में चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
यहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले गर्भ गृह में विश्व कल्याण के लिए रुद्राभिषेक पूजा की। जबकि इसके बाद मंदिर की परिक्रमा की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल में जाकर पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने सोनप्रयाग से केदारनाथ तक बनने वाले रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर तीर्थयात्रियों एवं यहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया।