रुद्रप्रयाग। मुख्यालय में रेडक्रास समिति द्वारा संचालित चार दिवसीय खोज बचाव एवं फस्टेड प्रशिक्षण कार्यक्रम संपंन हो गया। इस मौके पर विभिन्न प्रतिभागियों को आपदा के दौरान होने वाली क्षित को कम करने के विभिन्न तरीके बताए गए।
जिला पंचायत सदस्य ने किया मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग
राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में यूथ रेडक्रास के 30 प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। महाविद्यालय में रेडक्रास के नोडल अधिकारी डॉ विक्रम वीर भारती, रेडक्रास के इन्सट्रकटर मुन्शी चोमवाल, शिक्षक सतेन्द्र भंडारी, सुरेन्द्र, भवानी शंकर, जिला आपदा अधिकारी नन्दन रजवार द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रतूड़ा वार्ड की जिला पंचायत सदस्य शीला रावत ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण जहां आपदा के वक्त खोज, बचाव में मददगार होते हैं वहीं युवाओं में विषम परिस्थिति में मदद करने की भावना पैदा होती है। उन्होंने रेडक्रास समिति के कार्यो की प्रशंसा की। इस मौके पर चैयरमेन रेडक्रास दीपराज बंगारी, प्राचार्य डॉ आशुतोष त्रिपाठी, जसपाल भारती, अनूप सेमवाल, किशन रावत, देवेंद्र खत्री सहित रेडक्रास की पूरी टीम मौजूद थी।