उत्तराखंड

महाराज ने किया 28 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास

लोकापर्ण एवं शिलान्यास

रुद्रप्रयाग। प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने अगस्त्यमुनि में 28 करोड़ 57 लाख 63 हजार की योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया। जिसमें 9 योजनाओं का लोकापर्ण एवं 11 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

अगस्त्यमुनि में कैबिनेट मंत्री ने किया 9 योजनाओं का लोकापर्ण एवं 11 का शिलान्यास

अगस्त्यमुनि क्रीडा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में केदारनाथ एवं रुद्रप्रयाग विधानसभा की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुए जनपदवासियों को सौगात दी। जिसमें केदारनाथ विधानसभा के लिए 24 करोड़ 22 लाख 96 हजार रुपए की योजनाओं के साथ ही विकास खंडों के लिए कुल 4 करोड़ 34 लाख 67 हजार की विभागीय योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस तरह कुल 28 करोड़ करोड़, 57 लाख, तिरेसठ हजार की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। इस मौके पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश की उन्नति एवं प्रगति की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश प्रगति का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई को केदारनाथ यात्रा मार्ग में जो आपदा आई है उसमें प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के साथ त्वरित राहत एवं बचाव कार्य करते हुए 15 हजार यात्रियों व स्थानीय लोगों का कुशल रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार केदारनाथ आपदा प्रभावित हुए लोगों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए यात्रा प्राधिकरण का गठन किया जाएगा, जिसमें चारधाम यात्रा, नंदा राजजात यात्रा, कांवड़ यात्रा बेहतर ढंग से संचालित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को शीतकालीन में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रयासरत है जिसमें केदारनाथ की शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर, ऊखीमठ बदरीनाथ की शीतकालीन गद्दी स्थल पांडुकेश्वर, जोशीमठ, यमुनोत्री का खरसाली तथा गंगोत्री का शीतकालीन स्थल मुखवा में श्रद्धालु दर्शन करें।

चारधाम यात्रा के बेहतर संचालन के लिए बनाया जाएगा यात्रा प्राधिकरण

इस दिशा में भी कार्य किया जा रहा है ताकि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे एवं उनकी आर्थिकी भी मजबूत होगी। इससे पूर्व सतपाल महाराज ने गुलाबराय में स्थित जिम कार्बेट संग्रहालय का लोकार्पण भी किया। कहा कि जिम कार्बेट संग्रहालय की स्थापना होने से गुलाबराय स्थान को भी काफी प्रसिद्धि मिली है। उन्होंने बताया कि जिम कार्बेट अपने जमाने के मशहूर व शार्प शूटर थे। एक जमाने में रुद्रप्रयाग में आदमखोर हुए लेपर्ड को उन्होंने मार गिराया था। उनकी इस विशेषता को देखते हुए उन पर कई किताबें भी लिखी जा चुकी हैं। उनकी यादों की स्मृतियों को लेकर ही गुलाबराय में जिम कार्बेट संग्रहालय की स्थापना की गई है। जिससे लोग उनके जीवन से रूबरू हो सकेंगे। जिम कार्बेट की याद में गुलाबराय में स्थित जिम कार्बेट संग्रहालय का 61 लाख 15 हजार की लागत से फर्नीशिंग का पूरा हो गया जिसका लोकार्पण किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने महाराज का स्वागत किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार, पूर्व अध्यक्ष भाजपा वाचस्पति सेमवाल, विजय कप्रवाण, शकुंतला जगवाण, भारत भूषण भट्ट, बीना राणा, मुख्य विकास अधिकारी डॉ जीएस खाती, सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं भाजपा कार्यर्ता मौजूद थे।

इन योजनाओं का किया लोकापर्ण एवं शिलान्यास

पर्यटन विभाग की 1 करोड़ 18 लाख, संस्कृति विभाग की 8 लाख 70 हजार, पंचायती राज विभाग की 50 लाख, लोक निर्माण विभाग की 53 लाख, 46 हजार, 46 लाख 61 हजार व एक करोड़, 21 लाख 53 हजार के अलावा सिंचाई विभाग की 76 लाख 61 हजार की योजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा विधानसभा केदारनाथ में जिन विभागी कार्यो का शिलान्यास किया गया उनमें विकास खंड ऊखीमठ में पंचायत भवन चौमासी तथा पंचायत भवन जौला के लिए 20 लाख, ग्राम पंचायत खड़िया में पंचायत भवन का निर्माण सहित ग्राम पंचायत बड़ासू में रास्ता खडंजा निर्माण, ग्राम पंचायत जामू में कंजनपुर तोक से जागेश्वर मंदिर तक खडंजा सीसी मार्ग निर्माण, ग्राम पंचायत बड़ासू गांव से मां राज राजेश्वरी मंदिर तक खडंजा टाइल्स रास्ता निर्माण तथा ग्राम पंचायत देवली भणिग्राम में मुख्य मोटर मार्ग पर प्रवेश द्वार उक्त सभी कार्यों के लिए अलग-अलग 6 लाख 50 हजार, 6 लाख 50 हजार रुपए के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया। जबकि लोक निर्माण विभाग में केदारनाथ धाम में रामबाड़ा से गरूड़चट्टी तक पैदल मार्ग का निर्माण के लिए 5 करोड़ 50 लाख, 29 हजार, सीतापुर पार्किंग पहुंच मार्ग पर स्पान सेतु निर्माण के लिए 6 लाख, 55 हजार केदारनाथ धाम क्षेत्र में रामबाड़ा से गरुड़चट्टी पैदल मार्ग का चैड़ीकरण कार्य के लिए 2 लाख, 68 हजार रुपए, सिंचाई विभाग की 10 नंबर पर्वतीय सिंचाई नहरों के पुनरोद्धार की योजना के लिए 2 करोड़ दो लाख, पांच हजार, अगस्त्यमुनि एवं ऊखीमठ विकास खंड में 14 नंबर पर्वतीय सिंचाई नहरों के पुनरोद्धार की 3 करोड़ 12 लाख, विकास खंड अगस्त्यमुनि में 11 नंबर पर्वतीय सिंचाई नहरों के पुनरोद्धार की योजना के लिए एक करोड़, 92 लाख, 5 हजार, राज्य आपदा न्यूनीकरण मद में एक करोड़, 82 लाख 73 हजार, सोनप्रयाग पावर स्टेशन के समीप सोन नदी के बांये तट पर पार्किंग निर्माण के लिए 4 करोड़, 48 लाख रुपए आदि योजनाएं शामिल हैं।

भाजपा के सदस्यता अभियान का किया शुभारंभ

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने पार्टी का परिचय पत्र लिया। साथ ही आह्वान किया कि अधिक से अधिक लोग पार्टी की सदस्यता लें। कहा कि इलेक्ट्रानिक माध्यम से मिस कॉल देकर भी भाजपा ज्वाइन की जा सकेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने कहा कि यह 5 साल में आने वाला संगठन पर्व है जिसका मंत्री सतपाल महाराज द्वारा शुभारंभ किया गया। भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। वर्ष 2014 में देशभर में पार्टी में 11 करोड़ सदस्य थे। जबकि 2019 में 7 करोड़ और बढ़ते हुए कुल 18 करोड़ बने। वर्तमान में सभी पिछले रिकार्ड तोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button