उत्तराखंड

तमिलनाडु का 165 सदस्यीय यात्री दल पहुंचा कार्तिक स्वामी

ऐतिहासिक

रुद्रप्रयाग। कार्तिक स्वामी मंदिर के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक रहा। लम्बे समय से प्रयासों में जुटी कार्तिकेय मंदिर समिति को बड़ी कामयाबी मिली है। तमिलनाडु बदरी-केदार कार्तिक स्वामी एक्सप्रेस ट्रेन से 165 यात्रियों का दल मंगलवार को कार्तिक स्वामी पहुंचा। इस दौरान यात्री दल ने कार्तिक स्वामी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। दल ने क्रौंच पर्वत स्थित कार्तिक स्वामी पहुंचने पर खुशी जताई और इसे यादगार पल बताया। इधर, कार्तिक स्वामी के आधार शिविर कनकचौरी में कार्तिकेय मंदिर समिति के अध्यक्ष शत्रुघन सिंह नेगी एवं समिति के सदस्यों ने यात्री दल का फूल मालाओं के साथ ही ढोल दमाऊ एवं भंकोरों की ध्वनियों के साथ स्वागत किया।

कनकचौरी पहुंचने पर कार्तिकेय मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने किया यात्री दल का स्वागत

कार्तिक स्वामी मंदिर समिति द्वारा बार-बार पीएमओ के साथ ही रेल मंत्री एवं उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से तमिलनाडु बदरी-केदार कार्तिक स्वामी एक्सप्रेस ट्रेन शुरू कराने की मांग की गई। महाराज के अथक प्रयासों से यह एतिहासिक दिन सामने आया है। समिति के अध्यक्ष शत्रुघन सिंह नेगी ने कहा कि ट्रेन से श्रद्धालुओं के यहां आने से रुद्रप्रयाग, चोपता, दुर्गाधार, घिमतोली, कनकचौरी और पोखरी तक बेरोजगारों को रोजगार के अवसर खुले हैं। जो आर्थिकी के रूप में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि देशभर में एकमात्र कार्तिक स्वामी का मंदिर है जो उत्तराखंड में स्थित है। इसे दक्षिण भारत में मुरगन स्वामी या सुब्रहयम स्वामी भी कहते हैं। उन्होंने इस ऐतिहासिक पल पर रेल मंत्री, केंद्रीय पर्यटन मंत्री, उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री का आभार जताया।

तमिलनाडु बदरी-केदार कार्तिक स्वामी एक्सप्रेस ट्रेन से पहुंचा यात्री दल

यात्री दल के कार्तिक स्वामी पहुंचने को लेकर कार्तिक स्वामी मंदिर को भव्य सजाया गया। समिति के सभी पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय जनता ने यात्री दल का स्वागत किया। इस मौके पर कार्तिक स्वामी के अध्यक्ष शत्रुघन सिंह नेगी के अलावा सचिव बलराम नेगी, प्रधान रमेश नेगी, लक्ष्मण सिंह सहित अनेक प्रधान, मंडल अध्यक्ष एवं ग्रामीण मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button