रुद्रप्रयाग। कलश लोक संस्कृति चैरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा मुख्यालय में जिम कार्बेट, श्रीदेव सुमन, डॉ पीताम्बर बड़थ्वाल एवं पंडित वासुवानंद मैखुरी स्मृति एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बोर्ड परीक्षा के विभिन्न स्कूलों के मेधावियों को सम्मानित किया गया। हाईस्कूल स्तर पर मेधावी छात्र केशव डोभाल राइका टैंठी, रिया राइका मणिगुह, आयुष राइका मालतोली, जबकि इंटर में कशिश बुटोला राइंका रुद्रप्रयाग, अंकिता करांसी राइका चोपता, अंजलि बिष्ट राबाइका रुद्रप्रयाग, मोनिका वशिष्ठ राइका मयकोटी, मोनिका राइका मणिगुह, शिवानी राइका कमसाल, साक्षी राइका मयकोटी, तनीषा नेगी राइका कण्डारा को पं0 वासवानन्द मैखुरी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।
मांगल गायन के साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं ने किए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत
गुलाबराय स्थित रुदाक्ष वेडिंग प्वाइंट में कलश संस्था द्वारा सहयोगी संस्था अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक ने प्रतिभाग किया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी मंजू राजपूत ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद सिमल्टी, रुद्रप्रयाग महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आशुतोष त्रिपाठी, राइंका मयकोटि के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद सेमवाल, डॉ मनीष मैखुरी मैखुरी मेडिकोज रुद्रप्रयाग, मयंक रतूड़ी प्रभारी अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन रुद्रप्रयाग, भगवान सिंह नेगी अनुभाग अधिकारी सचिवालय देहरादून, राहुल डबराल युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, संतोष बड़वाल रेंजर वन विभाग, राय सिंह बिष्ट अध्यक्ष व्यापार मंडल रुद्रप्रयाग शामिल थे। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक चन्द्र शेखर पुरोहित एवं कलश के संयोजक ओम प्रकाश सेमवाल ने कार्यक्रम को लेकर विस्तृत जानकारी दी। पर्यावरणविद् जिम कॉर्बेट, क्रान्तिकारी श्रीदेव सुमन एवं हिन्दी के पहले डीलिट डॉ पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
रुद्रप्रयाग में हुआ जिम कार्बेट, श्रीदेव समुन, डॉ. पीताम्बर बड़थ्वाल एवं पं. वासुवानंद मैखुरी स्मृति समरोह
मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों को प्रोत्साहन मिलता है। इस मौके पर रुद्रा मांगल समिति द्वारा मांगल गायन, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बेलनी द्वारा स्वच्छता पर नाटक, राइंका रुद्रप्रयाग की छात्राओं द्वारा वंदना, स्वागत गान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर जसपाल भारती, जगदम्बा प्रसाद चमोला, चन्द्रशेखर पुरोहित, करन सिंह, अनूप शुक्ला, शशि प्रसाद पुरोहित, अशोक चौधरी, अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन के मयंक रतूड़ी, विनोद नौटियाल, सौरभ नैथानी, जोत सिंह बिष्ट, चन्द्र मोहन सेमवाल, व्यापार संघ के अध्यक्ष राय सिंह बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष चन्द्रमोहन सेमवाल, प्रशांत डोभाल, दीपक भंडारी, आर्थिक कमजोर मेधावी छात्र, शिक्षक एवं स्थानीय लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश सेमवाल एवं अशोक चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।
————