
सीबीसी मशीन से एक बार में 80 खून के सैम्पलों की जांच में मिलेगी मदद
रुद्रप्रयाग। नगर में स्थित जिला चिकित्सालय में अब मरीजों को खून की जांच के लिए और भी अच्छी सुविधाएं मिलेंगी। पैथेलॉजी में नई सीबीसी मशीन लगा दी गई है। रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने नई सीबीसी (कम्पलीट ब्लड काउंट) मशीन का शुभारंभ कर दिया। इस अत्याधुनिक मशीन से स्वास्थ्य कर्मियों को एक बार में करीब 80 सैम्पलों की जांच करने में मदद मिलेगी।
रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने किया अत्याधुनिक मशीन का उदघाटन
आज जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजीव पॉल, वरिष्ठ फीजिशियन डॉ राजीव गैरोला, वरिष्ठ पैथेलॉजिस्ट मीनष कुमार, डॉ बीएस बिष्ट की मौजूदगी में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने पैथेलॉजी में सीबीसी का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इससे एक ओर जिला अस्पताल में मरीजों की खून की जांच करने में मदद मिलेगी वहीं नगर के साथ ही दूर दराज के लोगों को आसानी से खून की जांच कराने में बाहरी क्षेत्रों की ओर नहीं जाना पड़ेगा।
साथ ही उन्हें धन और समय की बचत भी होगी। विधायक ने कहा कि अस्पताल को निरंतर सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। आने वाले समय में और भी अत्याधुनिक उपकरण, संसाधन एवं मैन पॉवर बढ़ाई जाएगी ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके। इस मौके पर सीएमएस डॉ राजीव पॉल ने विधायक एवं जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर लैब टैक्नीशियन बलवीर जगवाण, अरुण चमोला सहित कई स्वास्थ्य कर्मी एवं जनता मौजूद थी।