राउंलेक में 11 दिसम्बर से शुरू होगी क्रिकेट प्रतियोगिता
ऊखीमठ। मदमहेश्वर घाटी के राउंलेक में देवभूमि प्रीमियर लीग का 11 दिसम्बर से आयोजन शुरू किया जाएगा। शीतकाल में पहाड़ों में प्रत्येक क्षेत्रों में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजित होने लगे हैं। जिसका ग्रामीण जमकर लुफ्त उठाते हैं। मदमहेश्वर घाटी क्रिकेट टूर्नामेंटों के आयोजन के लिए काफी प्रसिद्ध रही है। राउंलेक के मधुगंगा के खेल मैदान में आयोजित टूर्नामेंट में 32 टीमें प्रतिभाग करेंगी। जिसमें विजेता टीम को एक लाख रुपये व ट्रॉफी व उपविजेता टीम को पचास हजार रुपए व ट्रॉफी पुरुस्कार स्वरूप दिया जाएगा। टूर्नामेंट के आयोजक प्रदीप रावत ने बताया कि टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कहा कि प्रतियोगिता में इच्छुक टीमें सात दिसम्बर तक आवेदन कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पहली बार इस प्रकार का बड़ा टूर्नामेंट हो रहा है। इस मौके पर अध्यक्ष संतोष चमोली, उपाध्यक्ष बृजमोहन रौथाण, कोषाध्यक्ष सुमित रावत, सचिव उमेद सिंह रावत, सहसचिव देवेंद्र रावत, गोपाल बिष्ट आदि थे।