उत्तराखंड

भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच को लेकर शुरू हुई भूख हड़ताल

घोटालों के विरूद्ध आंदोलन:

यूकेडी के युवा नेता मोहित डिमरी ने कलक्ट्रेट में शुरू की भूख हड़ताल

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में हुए भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं और महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा।

उत्तराखंड की महिलाओं को 30 प्रतिशत और आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने की भी मांग

सोमवार को कलक्ट्रेट में आमरण-अनशन शुरू करने से पूर्व उन्होंने इंद्रमणि बडोनी, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली और श्रीदेव सुमन को याद करते हुए पुष्पांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में लगातार भर्ती घोटाले हो रहे हैं, किंतु अभी तक घोटालों के असल खिलाड़ी गिरफ्त से दूर हैं। प्रदेश के युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही और नेताओं के रिश्तेदार और चहेतों को रेवड़ियों की तरह नौकरियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच होनी चाहिए। तभी बड़े मगरमच्छ पकड़ में आयेंगे। कहा कि अग्निवीर भर्ती स्कीम से सेना में नौकरी के इच्छुक युवाओं को निराशा हाथ लगी है। पूर्व की भांति सेना भर्ती परीक्षा आयोजित की जाए।

अग्निवीर भर्ती स्कीम को रद्द कर पुरानी भर्ती स्कीम लागू करने भी मांग

साथ ही कहा कि हाईकोर्ट ने उत्तराखंड की महिलाओं को नौकरी में मिलने वाला 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण खत्म कर दिया है। उत्तराखंड की महिलाओं के हितों की रक्षा करते हुए इस मामले में सरकार को जल्द अध्यादेश लाकर इसे असम राज्य की तर्ज पर कानूनी रूप से लागू करना चाहिए। सरकार राज्य आंदोलनकारियों को 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण शीघ्र बहाल करे। इस मौके पर उक्रांद के जिलाध्यक्ष बलवीर चौधरी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष बुद्धिबल्लभ ममगाई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगत चौहान, केंद्रीय सचिव कल्याण सिंह पुंडीर, संगठन सचिव जितार जगवाण, केंद्रीय प्रवक्ता देवेंद्र चमोली, महामंत्री अशोक चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष कमल रावत, ब्लॉक उपाध्यक्ष मंगत खत्री, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष दिनेश बर्त्वाल, हिमांशु चौहान, अंकुश रावत, रजनीश ने कहा कि उत्तराखंड में लगातार भर्ती घोटाले सामने आने से बेरोजगार युवा आक्रोश में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button