होली की तैयारी
अपर बाजार में झंडी लगाकर किया होली का हुआ श्रीगणेश
पहाड़ों में होली से पूर्व झंडी लगाने की सदियों पुरानी परम्परा आज भी निभाई जाती है। बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए होलिका को झंडी के रूप में दहन किया जाता है। इसी के चलते अनेक स्थानों पर झंडी लगाकर होली की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
बड़ी होली से पूर्व की रात्रि को होगा झंडी के माध्यम से होलिका दहन कार्यक्रम
मुख्यालय स्थित अपर बाजार वार्ड के सभासद अंकुर खन्ना के नेतृत्व में श्री गणेश महिला मंगल सेवा समिति द्वारा झंडी लगाकर होली का शुभारंभ किया गया। रंगों के त्यौहार से पूर्व सुख शांति की कामना और बुराई पर अच्छाई की जीत के उद्देश्य से झंडी लगाने की परम्परा है। अपर बाजार में गणेश मंदिर के समीप झंडी लगाकर रंगों के त्यौहार होली को मिलजुलकर हर्षोल्लास के साथ मनाने का भी संकल्प लिया गया। इधर, बेलनी, न्यू मार्केट, अमसारी, महादेव मौहल्ला, हीतडांग आदि स्थानों पर भी झंडी लगाई गई।
अपर बाजार में झंडी लगाने के दौरान श्री गणेश महिला मंगल सेवा समिति की अध्यक्ष विमला खन्ना, पुष्पा चौधरी, विजया भट्ट, विजया सुन्दरियाल, ज्योति भट्ट, दमयंती चौहान, पूनम खन्ना, सुधा जुयाल, सम्पदा चौधरी, शकुंतला खन्ना, रेखा खन्ना, हेमंती काला, दुर्गा काला, भरत खन्ना, शांति खन्ना, अर्चना सेठी, सभासद अंकुर खन्ना, जितेंद्र खन्ना, विपिन खन्ना, नरेंद्र खन्ना, प्रवीन खन्ना आदि मौजूद थे। जबकि तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, भीरी, चन्द्रापुरी, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, गौरीकुंड, मयाली, जखोली में भी होलिका दहन के लिए झंडी लगाई गई।
—-