अंकिता के हत्यारों को फांसी देने सहित कई मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन
श्रीनगर। हाल ही उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की हत्या को लेकर अब पूरे उत्तराखंड में उबाल आ गया है। जगह जगह पर प्रदर्शन हो रहे हैं और हर कोई अंकिता को न्याय दिलाने की मांग कर रहा है। रविवार को श्रीनगर में सुबह से ही अंकिता के हत्यारों को फांसी देने सहित अन्य कई मांगों को लेकर जर्बदस्त प्रदर्शन हो रहा है। जहां अंकिता का शव अभी भी मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखा है, वहीं विभिन्न संगठनों से जुड़े बड़ी संख्या में लोगों ने ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर करीब डेढ़ घंटे से जाम लगाया है।
मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में ही रखा है अभी तक अंकिता का शव
बताते चलें कि शनिवार को अंकिता का पोस्टमार्टम किया गया जबकि पीएम रिर्पोट सार्वजनिक नहीं की गई इससे लोगों में आक्रोश है। रविवार को अंकिता का अंतिम संस्कार किया जाना था किंतु इससे पहले ही श्रीनगर के साथ ही अनेक जगहों से लोग यहां जमा हो गए। मेडकिल कॉलेज के बाहर युवा, छात्र संगठन, महिला, पुरुष और नौजवानों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर हाईवे जाम कर दिया है। लोगों ने श्रीनगर व पौड़ी विधायक के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
करीब डेढ़ घंटे से श्रीनगर में जगह जगह से आए लोग कर रहे विरोध-प्रदर्शन
वहीं, अंकिता के परिजनों ने भी पीएम रिर्पोट सार्वजनिक न होने तक अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। लोगों को आक्रोश सड़कों पर उबाल के रूप में सामने आ गया है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि अंकिता को न्याय दिया जाए। ताकि उत्तराखंड में अंकिता जैसा और किसी बेटी के साथ न हो। लोगों ने हत्यारों को फांसी देने के साथ ही अंकिता के परिजनों को एक करोड़ रुपये, परिवार को रोजगार देने, पोस्टमार्टम रिर्पोट सार्वजनिक करने की मांग के बाद ही जाम खोलने की बात कही है। इधर, पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों से कई बार की वार्ता भी विफल हो गई है। लोगों को विरोध-प्रदर्शन जारी है।
आक्रोशित भीड़ को काबू और नियंत्रित करने में छूट गए पुलिस के पसीने
इस मौके पर कांग्रेस नेता प्रताप भंडारी, डॉ. उत्तम भंडारी, राजेश्वरी रावत, व्यापारी नरेश नौटियाल, वासुदेव कंडारी, सुधीर जोशी, सन्दीप रावत, अंकित रावत, छात्र नेता रामप्रकाश, आयुष मियां, अंकित उछोली, प्रदीप रावत, रेशमा, नवल किशोर, मोह गायत्री, निशांत कंडारी, जगदीश भट्ट, लाल सिंह, भूपेंद्र पुंडीर, रेशमा, यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार, यशीष रावत, प्रेमदत्त नौटियाल, अमन पंत, सौरभ पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद है।
——-
श्रीनगर सहित आसपास के बाजार बंद
घटना के विरोध में लोगों ने व्यापारियों ने श्रीनगर, चौरास, कीर्तिनगर, डांग आदि बाजार बंद किए हैं। हर कोई इस आंदोलन में कूद पड़ा है। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद हैं।
———-
यातायात किया डायवर्ट-
यात्रियों के वाहनों के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के वाहन जाम में फंस गए जिस कारण पुलिस ने यातायात को स्वीत-चौरास पुल एवं पौड़ी चुंगी से डायवर्ट किया गया है। बड़ी संख्या में पुलिस भी यातायात को नियंत्रित कर रही है।
–