देहरादून। उत्तराखंड में बीती सांय से बर्फबारी हो रही है। हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री एवं यमुनोत्री में बर्फबारी हुई है जबकि पहाड़ के सभी पर्यटक स्थलों में बर्फबारी होने से पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है।
हिमालय की पर्वत श्रृंखलाओं ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर
इस बार जो बर्फ दिसम्बर और जनवरी में गिरनी थी वह, फरवरी शुरू होते ही गिर रही है। हालांकि बर्फबारी देर से हुई है किंतु लोगों में इस बात को लेकर खुशी है कि आखिर जिसका इंतजार हो रहा था वह घड़ी आई तो सही। बीते लम्बे समय से उत्तराखंड के लोग बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे। किसानों की चिंताएं लगातार बढ़ रही थी किंतु आज मौसम के मिजाज से किसान भी खुश हो गए हैं। अब उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में भी बर्फबारी होगी तो प्रकृति के साथ ही आम जनमानस को बड़ी राहत मिलेगी।