श्रीनगर। श्रीनगर क्षेत्र के डांग के पास तीन वर्षीय बच्चे को गुलदार उठा ले गया। देर रात तक बच्चों का कुछ पता नहीं चल पाया है जबकि पुलिस एवं वन विभाग की टीम बच्चों की खोजबीन में जुटी है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात डांग के पास से 3 वर्षीय बच्चे को गुलदार उठा ले गया है। वन विभाग और पुलिस प्रशासन खोजबीन में जुटा है। मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम खोजबीन में जुट गयी है। डांग क्षेत्र से सटे सिंदरीगाड़ के पास झोपड़ -पट्टी में रह रहे 3 वर्षीय सूरज पुत्र हरिद्वारी घर के बाहर आंगन पर खेल रहा था, तभी पीछे से गुलदार ने बच्चे को उठा ले गया। बच्चे की चिखने की आवाज सुनकर एक आस-पास के लोग घर निकले। लेकिन तब तक गुलदार वहां से निकल पड़ा । मूल रुप से बरेली निवासी हरिद्वारी अपनी 3 बेटियों और सबसे छोटे बालक सूरज के साथ यहां किराये की झोपड़ी में रहता था। सूरज हाल ही में अपनी गांव बरेली से यहां श्रीनगर पहुंचा था। बच्चे का पिता फेरी वाले का कार्य करता है। गुलदार के हमले के बाद से परिवार में मातम छा गया है। साथ ही एक बार फिर क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।