उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग पुनाड़ में पांडव लीला का भव्य मचंन शुरू

पांडव लीला

रुद्रप्रयाग। मुख्यालय स्थित पुनाड़ पांडव चौक में विधिवत पूजा अर्चना और परम्परा के साथ पांडव नृत्य का शुभारंभ हो गया है। पवित्र भूमि पूजन के साथ ही स्थानीय देवी देवताओं के आह्वान के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान शुरू किया गया। इस मौके पर पांडव नृत्य एवं शिव समिति पुनाड़ ने आयोजन में प्रतिभाग करने वाले सभी गांवों के साथ ही नगर की जनता के साथ पांडव लीला देखने के लिए पांडव चौक पुनाड़ पहुंचने का आह्वान किया है।

भूमि पूजन के साथ ही स्थानीय देवी देवताओं के आह्वान के साथ शुरू हुआ धार्मिक अनुष्ठान

बीते सालों की तरह इस वर्ष भी पुनाड़ पांडव चौक में पांडव लीला का शुभारंभ कर दिया गया। सोमवार को ब्राह्मण द्वारा पहले भूमि पूजन किया गया। जिस भूमि पर आगामी 21 दिनों तक पांडव नृत्य आयोजित किया जाना है। इसके बाद भगवान पुंडेश्वर महादेव के साथ ही स्थानीय देवी देवताओं का आह्वान करते हुए धार्मिक अनुष्ठान शुरू किया गया। पारम्परिक बाध्य यंत्रों के बीच स्थानीय देवी देवता अवतरित हुए। जबकि इसके बाद पांडवों का आह्वान करते हुए उन्हें आमंत्रित किया गया।

22 दिसम्बर को होगा गैंडा कौथीग, 25 को होगा समापन

पांडव नृत्य एवं शिव समिति पुनाड़ के अध्यक्ष प्रकाश गोस्वामी एवं सचिव सुनील नौटियाल ने बताया कि 8 दिसम्बर को पांडवों के अस्त्र-शस्त्रों का विशेष पूजन होगा और इसके बाद पांडव पश्वाओं द्वारा अस्त्र शस्त्रों के साथ नृत्य किया जाएगा। 11 दिसम्बर को महादेव पूजन किया जाएगा। जबकि 22 दिसम्बर को गैंडा कौथीग आयोजित होगा। 23 दिसम्बर को पांडव अलकनंदा नदी तट पर स्नान करेंगे। 24 दिसम्बर को हाथी कौथीग होगा। जबकि 25 दिसम्बर सोमवार को मोरु डाली के कौथीग के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान का समापन होगा जिसमें सभी लोगों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस मौके पर दिगम्बर प्रसाद सेमवाल, दिनेश चन्द्र सेमवाल, अनिल सेमवाल, रामचन्द्र नौटियाल, विजय कप्रवान, महेश चन्द्र डियून्डी, चक्रधर प्रसाद सेमवाल, यमुना प्रसाद सेमवाल, प्रकाश गोस्वामी, विक्रम कप्रवान, शैलेंद्र भारती, उमेद सिंह बिष्ट, सुनील नौटियाल, चंद्रमोहन सेमवाल, सरदार सिंह, गैणा सिंह, प्रेम सिंह पंवार, बलवंत कप्रवान, सौरभ नौटियाल, तोताराम, हरीश गिरी, त्रिलोक सिंह, जयवीर सिंह, नरेंद्र प्रसाद गिरी, चंडी प्रसाद, वासुदेव पंवार, कालिका प्रसाद सेमवाल, गोविंद गिरी, राजेंद्र गिरी, दीपक नेगी, नरेंद्र आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button