छह साल के घायल बच्चे को पहुंचाया अस्पताल
रुद्रप्रयाग। अग्निमशन की टीम ने घायल छह साल के बच्चे को विपरीत परिस्थिति में अस्पताल पहुंचाकर मानवता की मिसाल पेश की। फायर टीम की मदद के लिए परिजनों ने आभार जताते हुए उनके कार्य की प्रशंसा की।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अग्निशमन इकाई रुद्रप्रयाग की टीम ग्राम सभा सिलगढ़ के प्राथमिक विद्यालय में अग्निशमन जागरुकता अभियान को लेकर जा रही थी। इसी बीच ग्राम सिलगढ़ के पास कुछ लोग एवं महिलाएं सड़क किनारे खड़ी थी, जो काफी परेशान नजर आ रहे थे। ऐसे में फायर सर्विस टीम ने वाहन रोककर ग्रामीणों से वार्ता की। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव का एक छः वर्षीय बालक खेलते समय अपने घर की छत से नीचे गिर गया और उसे अस्पताल ले जाने के लिए रुके हुए हैं। एम्बुलेन्स को कॉल की गयी है, जिसकी रनिंग लोकेशन अभी चन्द्रापुरी की तरफ बता रही है। ऐसे में टीम की ओर से बालक की हालत को देखते हुए तत्काल अग्निशमन इकाई के वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों की टीम ने बालक का उपचार शुरू किया। बच्चे के परिजनों ने अग्निशमन इकाई टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बालक के ईलाज के बाद फायर फाइटर अपने कर्तव्य निर्वहन को प्रस्थान कर गये। अग्निशमन इकाई टीम में प्रभारी अग्निशमन देवेन्द्र सिंह चैहान, फायरमैन मनोज खत्री, फायर सर्विस चालक मोहन सिंह व अन्य मौजूद थे।