शिविर में 60 लोगों के नेत्रों की हुई जांच
रुद्रप्रयाग। भारतीय स्टेट बैंक रुद्रप्रयाग मुख्य शाखा के सहयोग से मुख्यालय में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही पेंशनरों को बैंक योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में 60 लोगों के नेत्रों की जांच की गई। इस मौके पर बैंक अधिकारियों द्वारा पेंशनरों को बैंक योजनाओं की जानकारी भी दी गई। पुराने सीडीओ भवन में आयोजित कार्यक्रम में एसबीआई के उप शाखा प्रबंधक सुमित आर्य ने सभी पेंश्नरों को बैंक के योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
क्षेत्रीय अधिकारी अर्पणा ने केसीसी ऋण के साथ ही अन्य ऋणों की जानकारी दी। इस अवसर पर डा. गगन ने पेंशनरों के नेत्रों की जांच की। तथा उन्हें दवाई वितरण के साथ ही कई सुझाव भी दिए।
गौरव सेनानी संगठन के अध्यक्ष राय सिंह रावत ने एसबीआई का आभार व्यक्त किया गया। बैठक में लीड़ बैंक अधिकारी विवेक कुमार, शाखा प्रबंधक मोहन कंवल, हरि सिंह, सूबू देवी, राम सिंह सहित कई पेंशनर मौजूद थे।
———