रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग नगर में नीट की परीक्षा में इस बार कई छात्र-छात्राओं ने कामयाबी पाई है। इसमें उदीसा भट्ट ने 700 अंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है जबकि वीनस चौधरी ने नीट में सफलता पाई है। इन छात्राओं की कामयाबी पर परिजनों के साथ ही शिक्षक एवं स्थानीय लोगों न खुशी जताई है।
रुद्रप्रयाग में छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत
लोनिवि में अधिशासी अभियंता मनोज भट्ट एवं प्रवक्ता डॉ प्रियंका भट्ट की पुत्री उदीसा ने वर्ष 2024 की नीट परीक्षा में 720 अंकों में 700 अंक हासिल कर बड़ी कामयाबी पाई है। उदीसा ने इस कामयाबी का श्रेय अपने मामाजी अतुल चमोली, मामीजी कविता चमोली के साथ ही शिक्षक, माता-पिता एवं नानाजी श्रीधर प्रसाद चमोली को दिया है।
उदीसा को नीट में 700 अंकों के साथ कामयाबी मिलने पर जताई खुशी
साथ ही अपने दादाजी स्वर्गीय ललित मोहन का अशीर्वाद बताया। उन्होंने प्ले ग्रुप की शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर बेलनी रुद्रप्रयाग से ली जबकि कक्षा एक से छटवीं तक ख्रीष्ट ज्योति अकादमी में शिक्षा ली। इसके बाद वे कक्षा 9 से 12वीं तक संस्कार वैली इंटर नेशनल स्कूल चन्दनपुरा भोपाल मध्य प्रदेश से 99 फीसदी अंकों के साथ उर्त्तीण की। वहीं दूसरी ओर नगर के ही अटल आदर्श राइका रुद्रप्रयाग की छात्रा वीनस चौधरी ने 685 अंकों के साथ नीट की परीक्षा पास की है। उनके पिता उत्तम सिंह चौधरी शिक्षक है जबकि माता भी शिक्षिका है। दोनों छात्राओं की कामयाबी पर जिलेवासियों ने खुशी व्यक्त की है।