
रुद्रप्रयाग। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग के कोठगी में नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास किया। रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के कोठगी ग्राम सभा में पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कोठगी में 20 करोड़ 44 लाख के नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास किया है। इस दौरान केबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत, विधायक केदारनाथ शैलारानी रावत, विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह , भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर पंवार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।